नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 35 रुपये मजबूत होकर 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,375 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत पांच रुपये की गिरावट के साथ 67,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
Read More : अपार्टमेंट में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, घर फंसे 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यागा फ्लैट क्षतिग्रस्त
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 35 रुपये की तेजी के साथ 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,880 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी में भी 22.50 डॉलर प्रति औंस पर कोई बदलाव नहीं हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के अधिकारियों से मौद्रिक नीति पर आक्रामक संकेतों के बीच सोना एक सीमा में स्थिरता के साथ कारोबार कर रहा है।
Read More : जिले में हुई 200 सूअरों की मौत, इस बीमारी की जताई आशंका, अलर्ट हुआ गांव
दमानी ने कहा कि आश्चर्यजनक अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बाद अब जनवरी के लिए अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति आंकड़े पर ध्यान रहेगा, जो अगले सप्ताह आने वाला है।
हायर को इस साल एक अरब डॉलर की कंपनी बनने…
2 hours ago