नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली संस्था जीसीएमएमएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसकी आइसक्रीम के साथ छेड़छाड़ वाला एक पुराना वीडियो कुछ लोग फिर से प्रसारित कर रहे हैं।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा कि इस कवायद का मकसद उसकी छवि खराब करना है और वह भरोसा देती है कि उसके उत्पादों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है।
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि अमूल आइसक्रीम के बारे में अप्रैल 2022 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें उत्पाद के साथ छेड़छाड़ की गई है।
अमूल टीम ने ऐसा करने वालों की पहचान की थी और अप्रैल 2022 में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।
सहकारी संस्था ने कहा, ”हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम अपने उत्पादों को सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, ताकि हम अपने ग्राहकों को रोजाना अच्छी सेवा दे सकें।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
10 hours ago