नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी शाखा ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पूर्व वाहन पंजीकरण सेवा प्रदाता रोसमेर्टा ग्रुप के साथ सभी बकाया राशि का निपटान कर लिया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने रोसमेर्टा ग्रुप के साथ सभी बकाया राशि का सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटान कर लिया है। इसके बाद रोसमेर्टा ग्रुप ने एनसीएलटी (बेंगलुरु) से उक्त याचिकाओं को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन दायर किया है।
इसमें कहा, ‘‘ इस मामले में पक्षों के बीच कोई और दावा या विवाद लंबित नहीं है।’’
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि कंपनी मजबूत व्यावसायिक संबंध बनाए रखने और किसी भी वाणिज्यिक मुद्दे का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस महीने की शुरुआत में, रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष एक याचिका में ओला पर उसे प्रदान की गई सेवाओं के भुगतान में चूक का आरोप लगाया गया था।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने परिचालन को सुव्यवस्थित करने और लाभप्रदता बढ़ाने की रणनीति के तहत अपनी पंजीकरण प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाले दो राष्ट्रव्यापी विक्रेताओं के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)