नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के वाहनों का पंजीकरण अक्टूबर में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41,605 इकाई पर पहुंच गया।
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेचीं। पंजीकरण संख्याएं वाहन के आंकड़ों के अनुसार हैं।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमारे विस्तृत खंड, उपभोक्ता मांग में तेजी और समूचे भारत में हमारे बिक्री नेटवर्क के मजबूत होने से त्योहारी सीजन हमारे लिए वास्तव में मजबूत रहा है। हमने छोटे व मझोले बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में वृद्धि देखी है और हमें विश्वास है कि यह सकारात्मक वृद्धि आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी।’’
कंपनी ने कहा, दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी के स्वामित्व वाले सर्विस सेंटर की संख्या दोगुना कर 1,000 करने का अभियान शुरू किया है। इसके अलावा, नेटवर्क साझेदार कार्यक्रम के तहत 2025 के अंत तक बिक्री तथा सेवा में 10,000 भागीदारों को शामिल करने की भी योजना है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)