नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को पूरे भारत में अपने एस-1 जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो की आपूर्ति शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एस-1 जेन 3 रेंज की कीमत एस-1 एक्स (दो किलोवाट) के लिए 79,999 रुपये से शुरू होती है और एस-1 प्रो प्लस 5.3 किलोवाट के लिए 1,69,999 रुपये तक जाती है।
इसमें कहा गया कि एस-1 जेन 3 पोर्टफोलियो की आपूर्ति ओला इलेक्ट्रिक स्टोर के व्यापक नेटवर्क और ‘डायरेक्ट टू होम डिलीवरी’ सेवाओं के जरिये शुरू की गई है।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि एस-1 जेन 3 पोर्टफोलियो बेहतर प्रदर्शन, बेहतर सुरक्षा सुविधाएं और बेहतर दक्षता प्रदान करता है।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)