ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में बेचीं 25,000 से अधिक इकाइयां |

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में बेचीं 25,000 से अधिक इकाइयां

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में बेचीं 25,000 से अधिक इकाइयां

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2025 / 12:53 PM IST
,
Published Date: February 28, 2025 12:53 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 इकाइयां बेचीं और 28 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में उसका नेतृत्व मजबूत हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने एस1 खंड और देश भर में 4,000 स्टोर के बिक्री-एवं-सेवा नेटवर्क के दम पर बिक्री की यह उपलब्धि हासिल की।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने फरवरी माह में सफलतापूर्वक मजबूत बिक्री गति और अग्रणी स्थिति बनाए रखी है।’’

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ अगले महीने हमारी रोडस्टर एक्स निर्धारित आपूर्ति के दम पर हमें विश्वास है कि भारत में 2डब्ल्यू श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में और तेजी आएगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers