नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में बुधवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी ने ‘गिग’ शृंखला के स्कूटर पेश करते हुए वाणिज्यिक खंड में कदम रखने की घोषणा की है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत उछलकर 88.16 रुपये पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।
एनएसई में कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत बढ़कर 88.10 रुपये पर पहुंच गया, जो दिन के लिए उच्चतम कारोबार की स्वीकार्य सीमा (ऊपरी सर्किट सीमा) है।
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को वाणिज्यिक खंड में प्रवेश की घोषणा की और 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्कूटरों की ‘गिग’ शृंखला पेश की। इस शृंखला का लक्ष्य ‘गिग’ (खान-पान व अन्य वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले) श्रमिक हैं।
कंपनी ने शहरी यात्रियों के लिए निजी उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 जेड भी पेश किया है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। ‘गिग’ शृंखला को दो संस्करण – ‘गिग’ और ‘गिग+’ के माध्यम से छोटी और लंबी यात्राओं में शामिल गिग श्रमिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (शोरूम) हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि यह शृंखला व्यापारिक (बी2बी) खरीद और किराये के लिए उपलब्ध होगी।
‘गिग’ को छोटी यात्रा करने वाले ‘गिग’ कर्मचारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)