नई दिल्ली। oil oilseeds prices down: विदेशी बाजारों में कारोबार का रुख सामान्य रहने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को खाद्य तेलों का आयात काफी सस्ता होने से सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाम तेल (सीपीओ), बिनौला, पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई जबकि स्थानीय त्योहारी मांग के कारण सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा आयात के लिए विनिमय दर में कमी किये जाने से भी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखी गई। सीपीओ पर आयात की विनिमय दर में चार रुपये प्रति क्विंटल, पामोलीन पर 10 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन डीगम तेल पर पांच रुपये प्रति क्विंटल की कमी की गई है। उन्होंने बताया कि शिकॉगो में आधा प्रतिशत की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में कारोबार सामान्य था और ज्यादा घट-बढ़ नहीं थी।
सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का भाव मौजूदा समय में कमजोर हुआ है जिससे आयातकों का तेल बंदरगाहों पर पड़ा है और अचानक भाव टूटने के बाद उन्हें सस्ते में बेचने की मजबूरी है। इसके अलावा आगे जो सीपीओ, सूरजमुखी और पामोलीन तेल की खेप आयेगी, उसकी कीमत मौजूदा भाव से भी 20-20 रुपये किलो कम होगी। विदेशों के साथ-साथ देश में भी खाद्य तेल-तिलहनों का बाजार भारी अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि वैश्विक तेल-तिलहन कीमतों में आई भारी गिरावट के मद्देनजर सरकार ने तेल संघों और तेल उद्योग वालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में तेल संघों और तेल उद्योग के प्रतिनिधियों ने अगले 10 दिनों में खाद्य तेल कीमतों में 8-10 रुपये लीटर तक कमी करने का आश्वासन दिया है।
Read More: पति के कमजोरी का देवर ने उठाया नाजायज फायदा, भाभी के साथ कर दिया ये बड़ा कांड
बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,190-7,240 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,870 – 6,995 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 – 2,860 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,295-2,375 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,325-2,440 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 6,350-6,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,125- 6,200 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
इरडा ने बैंक अधिकारियों से अपने मूल काम पर ध्यान…
12 hours agoकिन्नौरी सूखे मेवों का उत्पादन घटा, सेब की खेती को…
12 hours ago