सरसों-बिनौला की आवक कम होने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार |

सरसों-बिनौला की आवक कम होने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

सरसों-बिनौला की आवक कम होने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : September 11, 2024/7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) त्योहारी सीजन में सरसों-बिनौला की आवक कम होने से सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में बुधवार को सुधार देखा गया। आयातित तेलों की आपूर्ति कम होने से भी इसमें सुधार है।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से आठ से 10 प्रतिशत तक कम दाम पर बिक रहा है। हालांकि, सरकार ने सभी राज्यों को सोयाबीन एमएसपी पर खरीदने के लिए कहा है लेकिन इसका बाजार विकसित किए बिना ऐसा असंभव प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया कि तेल क्षेत्र के प्रवक्ताओं ने निजी स्वार्थ के लिए सरकार को जमीनी सच्चाई से अवगत नहीं कराया, जिससे आयात बढ़ा है। आयात बढ़ने से विदेशी मुद्रा का भी नुकसान हो रहा है और घरेलू तेल उद्योग भी संकट में है, जिससे किसान परेशान हैं।

शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार हुआ है जबकि मलेशिया में घट-बढ़ जारी है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,450-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,600-6,875 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,350-2,650 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,080-2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,080-2,195 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 10,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,750-4,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,550-4,685 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)