भुवनेश्वर, 10 नवंबर (भाषा) ओडिशा स्थित स्टार्टअप बॉनवी एयरो ने पूरी तरह से स्वायत्त लॉजिस्टिक ड्रोन सेवा एयर ओर्का की शुरुआत की है।
इस ड्रोन सेवा का शुभारंभ शनिवार को उद्यम पूंजीपति टिम ड्रेपर की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर बॉन वी एयरो के मुख्य कारयपालक अधिकारी सत्यब्रत सतपथी ने कहा, ‘इस ड्रोन सेवा का उद्घाटन भारत के लॉजिस्टिक क्षेत्र और ओडिशा स्थित कंपनी के रूप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।’
सतपथी ने कहा कि इस ड्रोन को स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित करने से बॉनवी एयरो को भारत की विशिष्ट जरूरतों के हिसाब से ढालने में मदद मिली है।
ड्रेपर ने ओडिशा में ड्रोन सेवा की शुरुआत को रोमांचक बताते हुए कहा, ‘एयर ओर्का जैसे ड्रोन आपदा प्रतिक्रिया से लेकर रक्षा बलों के लिए ऊंचाई वाले अभियानों तक असंख्य उपयोग मामलों के साथ पहुंच, लचीलापन और विश्वसनीयता का विस्तार करके आधुनिक लॉजिस्टिक के लिए व्यावहारिक समाधान प्रदान करते हैं।’
एयर ओर्का को पूरी तरह से भारत में बॉनवी एयरो ने डिजाइन, विकसित और निर्मित किया है। बॉनवी एयरो पहली भारतीय कंपनी है जिसने लद्दाख के उमलिंग ला में 30 किलोग्राम का पेलोड उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत साइबर हमलों के मामले में दूसरे स्थान पर :…
53 mins ago