ओडिशा सरकार 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी |

ओडिशा सरकार 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

ओडिशा सरकार 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 09:45 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 9:45 pm IST

भुवनेश्वर, एक जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने बुधवार को 4,222.24 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इससे राज्य में 15,497 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने इस महीने के अंत में होने वाले ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ बिजनेस शिखर सम्मेलन से पहले 25 परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी।

ये परियोजनाएं हरित ऊर्जा उपकरण, औषधि, कपड़ा, प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण आदि जैसे क्षेत्रों में हैं।

अधिकारी ने कहा, ग्यारह जिले… अंगुल, गंजाम, खोरधा, नवरंगपुर, कटक, झारसुगुड़ा, बारगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़, पुरी और कंधमाल, इन परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे, औद्योगिक आधार मजबूत होगा और निरंतर आर्थिक विकास होगा।

स्वीकृत प्रस्तावों में गंजाम में हेट्रो लैब्स लिमिटेड की 700 करोड़ रुपये की औषधि विनिर्माण इकाई, संबलपुर में श्याम मेटलिक्स स्पेशलिटी अलॉय प्राइवेट लि. का 710 करोड़ रुपये का टाइटेनियम स्लैग प्लांट और खुर्दा में शालीमार ग्लास वर्क्स प्राइवेट लि. की 530 करोड़ रुपये की पैकेजिंग कंटेनर ग्लास विनिर्माण इकाई शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers