निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के लिए ओबरॉय रियल्टी की समाधान योजना को मंजूरी |

निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के लिए ओबरॉय रियल्टी की समाधान योजना को मंजूरी

निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के लिए ओबरॉय रियल्टी की समाधान योजना को मंजूरी

:   Modified Date:  August 12, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : August 12, 2024/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) ओबरॉय रियल्टी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत वह दिवाला कंपनी के कर्जदाताओं को 230 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

ओबरॉय रियल्टी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने नौ अगस्त, 2024 को एक आदेश जारी किया। इसमें निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी प्राइवेट लि. (एनएलआरपीएल) की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के संबंध में कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

एनएलआरपीएल के पास मुंबई के मुलुंड पश्चिम में लगभग 20,262.40 वर्ग मीटर भूमि के विकास का अधिकार है।

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है, ‘‘समाधान योजना के तहत प्रभावी तिथि को अंतिम निपटान के तौर पर विभिन्न कर्जदाताओं को 273 करोड़ रुपये की राशि के भुगतान का प्रावधान किया गया है। यह राशि एनसीएलटी की मंजूरी तारीख से 90 दिन में दी जाएगी। साथ ही कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) की वास्तविक लागत का भुगतान किया जाएगा।

कंपनी प्रभावी तिथि पर 1,00,000 रुपये में एनएलआरपीएल में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी भी लेगी। इससे यह कंपनी की पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers