नायका के सार्वजनिक शेयरधारक ने 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेची |

नायका के सार्वजनिक शेयरधारक ने 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेची

नायका के सार्वजनिक शेयरधारक ने 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  August 23, 2024 / 10:18 PM IST, Published Date : August 23, 2024/10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड नायका का संचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के एक सार्वजनिक शेयरधारक ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेच दी।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, हरिंदरपाल सिंह बंगा ने नायका में चार करोड़ से अधिक शेयर यानी 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 208.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 851.50 करोड़ रुपये रहा।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद, नायका में बंगा की हिस्सेदारी 6.40 प्रतिशत से घटकर 4.97 प्रतिशत रह गई है।

बंगा एक जिंस कारोबारी और हांगकांग स्थित कैरवेल ग्रुप के चेयरमैन हैं। वह नायका के शुरुआती निवेशकों में आते हैं।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)