Nykaa Pay Day Sale 2024 Live: नायका की पिंक फ्राइडे सेल से अगर आप चूक गए हैं तो परेशान न होए, आपके लिए आज यानि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक एक धांसू सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल में आपको कई ब्रांड्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही बाय वन गेट वन फ्री ऑफर, फ्री शिपिंग और कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
Nykaa Pay Day Sale 2024 Details
इस सेल में आप ब्यूटी और पर्सनल केयर उत्पाद, फैशन और एक्सेसरीज, होम और किचन उत्पाद और हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्टस पर 50% तक की छूट दी जा रही है। आप नायका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं nykaa.com पर जाकर, नायका के मोबाइल ऐप पर या फिर नायका के स्टोर पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
पिंक फ्राइडे सेल का आखिरी दिन (Nykaa’s Pink Friday Sale)
बता दें कि पिंक फ्राइडे सेल में भी मशहूर ब्रांड्स जैसे चार्लोट टिलबरी, मैक, मेबेललाइन, और अन्य पर 60% तक की छूट दी जा रही है। यह सौंदर्य प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है, क्योंकि इस दौरान नायका की कॉस्मेटिक्स और द ऑर्डिनरी जैसे ब्रांड्स पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। ध्यान रखें कि यह सेल 2 दिसंबर तक जारी रहेगी, तो अब आपके पास कुछ ही दिन हैं इस मौके का फायदा उठाने के लिए।
एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए…
13 hours agoकृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों के साथ योजनाओं…
13 hours agoपस्त कारोबार के बीच तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित
14 hours ago