एनएक्सपी अगले कुछ साल में भारत में एक अरब डॉलर का करेगी निवेश |

एनएक्सपी अगले कुछ साल में भारत में एक अरब डॉलर का करेगी निवेश

एनएक्सपी अगले कुछ साल में भारत में एक अरब डॉलर का करेगी निवेश

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 09:29 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 9:29 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर (भाषा) एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स अगले कुछ वर्षों में भारत में अपनी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को दोगुना करने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

एनएक्सपी के कार्यकारी निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कर्ट सीवर्स ने बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 में कहा कि कंपनी पूरे उद्योग के साथ जुड़ रही है।

उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में, एनएक्सपी अगले कुछ वर्षों में देश में अपने अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एक अरब डॉलर से कहीं अधिक है।”

सीवर्स ने कहा कि एनएक्सपी भारत में करीब 50 साल से मौजूद है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास करीब 3,000 कर्मचारी और इंजीनियर हैं। हमने दुनिया के लिए कुछ सबसे नवीन सेमीकंडक्टर उपकरण डिजाइन किए हैं। भारत में, मैं अब जो बदलाव देख रहा हूं, वह यह है कि भविष्य के लिए, हम न केवल भारत में दुनिया के लिए काम करेंगे, बल्कि हम भारत में भारत के लिए भी काम करेंगे।”

उद्घाटन सत्र के दौरान, रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिदेतोशी शिबाता ने कहा कि कंपनी ने असेंबली और परीक्षण सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए सीजी पावर के साथ साझेदारी की है।

उन्होंने कहा कि रेनेसस की योजना अगले साल तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) रणधीर ठाकुर ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग 2047 तक ‘विकसित भारत’ का आधार होगा।

उन्होंने कहा, “हम इस यात्रा के हिस्से के रूप में 50,000 नौकरियां पैदा करेंगे, जो अभी शुरुआत है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers