NVIDIA AI Summit 2024: मुंबई में आयोजित एनवीडिया AI समिट 2024 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो (Jio) अब दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन चुकी है। इस दौरान Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग ने ऐलान किया रिलायंस और Nvidia मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं। यह साझेदारी भारत को AI के क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।
इस शिखर सम्मेलन में मुकेश अंबानी ने कहा, “भारत आने वाले समय में दुनिया के सबसे बड़े इंटेलीजेंस बाजारों में से एक होगा। हम इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके न केवल समृद्धि लाने में सक्षम होंगे, बल्कि दुनिया में समानता भी ला सकेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि, “भारत में 1.2 अरब लोगों की औसत आयु 35 साल से कम है, जो इसे दुनिया का सबसे युवा देश बनाता है। भारत तेजी से दुनिया का इनोवेशन हब बनता जा रहा है और हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छी डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है।”
Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग ने इस साझेदारी को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा, “यह एक असाधारण समय है, जहां भारत के पास बड़ी संख्या में कंप्यूटर इंजीनियर और एक विशाल जनसंख्या है। मैं इस साझेदारी के लिए मुकेश अंबानी के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का फायदा उठाने के लिए तैयार होना चाहिए, और यह साझेदारी देश की क्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि भारत तेजी से विकास की राह पर है और आने वाले सालों में इनोवेशन और डिजिटल क्रांति में एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभर सकता है। Nvidia और रिलायंस की यह साझेदारी भारत को AI की दुनिया में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी, और यह देश की 1.5 अरब जनसंख्या के जीवन को भी बदल सकती है।
NVIDIA AI Summit 2024: एनवीडिया के एआई शिखर सम्मेलन में गुरुवार 24 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी शामिल हुए। इस दौरान मुकेश अंबानी और Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेनसेन हांग ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के विकास सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मुंबई में आयोजित इस शिखर सम्मेलन के दौरान मुकेश अंबानी ने Nvidia कंपनी के नाम को लेकर एक अलग नजरिया दिया और इसे भारतीय संस्कृति और दर्शन के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए NVIDIA का मतलब ‘विद्या’ शब्द है, जिसका मतलब “ज्ञान” होता है।
उन्होंने जेनसन से कहा, “जब मैं आपकी बात सुन रहा था, तो मुझे याद आया कि NVIDIA एक अलग नाम है, लेकिन इसका एक गहरा अर्थ भी है। मेरे लिए यह ‘विद्या’ शब्द से मिलता जुलता है। ‘विद्या’ का मतलब भारत में ‘ज्ञान’ होता है।” अंबानी ने यह भी कहा कि ‘विद्या’ का संबंध हिंदू धर्म में देवी सरस्वती से है, जो ज्ञान की देवी मानी जाती हैं। उन्होंने इसे देवी लक्ष्मी से भी जोड़ा, जो समृद्धि की प्रतीक हैं, और कहा कि जब कोई ज्ञान की देवी की आराधना करता है, तो समृद्धि अपने आप आती है।
जेनसन हुआंग ने भी इस पर कहा कि उन्होंने शुरुआत में अपने कंपनी के नाम के लिए लोगों से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा, “लोगों ने कहा था कि NVIDIA बहुत खराब नाम है और इससे कंपनी सफल नहीं हो पाएगी, लेकिन मुझे पता था कि यह नाम सही है।”
अंबानी ने NVIDIA के इनोवेशन और इंटेलीजेंस में अग्रणी भूमिका की भी सराहना की और कहा कि NVIDIA का काम ग्लोबल स्तर पर नॉलेज क्रांति को एक नई दिशा दे रहा है, जिससे खासतौर पर भारत के 1.5 अरब लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “जो आप चला रहे हैं वह नॉलेज रिवॉल्यूएशन को इंटेलीजेंस रिवॉल्यूएशन में बदलने का काम है।”
बातचीत के अंत में अंबानी ने NVIDIA के योगदान की सराहना की और कहा कि हम एक नए इंटेलीजेंस युग की दहलीज पर खड़े हैं। उन्होंने कह, “हमारे जीवनकाल में दुनिया को इंटेलीजेंस युग में लाने के लिए आपको धन्यवाद।”
वहीं जेनसेन हांग ने कहा, “भारत कंप्यूटर और आईटी इंडस्ट्री का केंद्र है। यह देश पूरी दुनिया के लिए बहुत बहुत पसंदीदा और स्टार बन गया है। आज हम एक क्रांतिकारी बदलाव की राह पर है, जहां दो फंडामेंटल शिफ्ट एकसाथ हो रहे हैं। इससे पहले इंडस्ट्रीज ने ऐसी घटना साल 1964 में देखी थी। पहला बदलाव हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के जरिये हो रहा जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम या OS कहते हैं। दूसरा बदलाव कानूनी और नीतिगत स्तर पर हो रहा, जहां लागत घटाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।”
मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस सम्मेलन में तकनीक जगत की अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। यह शिखर सम्मेलन NVIDIA और भारतीय टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के बीच के भविष्य के सहयोग के लिए एक अहम पल साबित हो सकती है।
DOC-20241024-WA0013. (1) by Anil Shukla on Scribd
Follow us on your favorite platform: