नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने मंगलवार को कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या सात करोड़ को पार कर गयी है।
यह योजना देश के सभी नागरिकों विशेषकर गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाने के लिए नौ मई, 2015 को शुरू की गई थी।
पीएफआरडीए ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 56 लाख से अधिक अंशधारक योजना से जुड़े। इसके साथ योजना के तहत अंशधारकों की संख्या सात करोड़ को पार कर गयी है।
बयान के अनुसार, समाज के सबसे कमजोर वर्गों को पेंशन के दायरे में लाने की यह उपलब्धि सभी बैंकों और एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर समिति) के अथक प्रयासों से संभव हुई है।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण नौ
2 hours ago