पंजीकृत एमएसएमई की संख्या 2029 तक नौ करोड़ होगी : अधिकारी

पंजीकृत एमएसएमई की संख्या 2029 तक नौ करोड़ होगी : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 05:30 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) देश में पंजीकृत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की संख्या 2029 तक नौ करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ ने यहां उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान में उद्यम तथा उद्यम असिस्ट (यूए) पोर्टल के तहत छह करोड़ से अधिक एमएसएमई पंजीकृत हैं।

एसोचैम ने एपाओ के हवाले से बयान में कहा, ‘‘ हम देश में सभी एमएसएमई को संगठित बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि 2029 तक इनकी संख्या नौ करोड़ तक पहुंच जाएंगी।’’

इस क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में 30 प्रतिशत से अधिक, विनिर्माण उत्पादन में 36 प्रतिशत और निर्यात में 45 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।

उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को बैंक ऋण बड़े उद्यमों को ऋण वितरण की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

भाषा निहारिका अजय

अजय