जम्मू, तीन अक्टूबर (भाषा) जम्मू हवाईअड्डे पर भार दंड (लोड पेनल्टी) समाप्त किए जाने के बाद यहां से यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। इसका आशय है कि अब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस हवाईअड्डे पर एयरलाइंस अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि 29 सितंबर को हवाईअड्डे से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या 1,403 और आगमन वाले यात्रियों की संख्या 1,679 थी। 30 सितंबर को यह आंकड़ा क्रमश: 1,524 और 2,140 पर पहुंच गया।
एक अक्टूबर को यात्रियों का ट्रैफिक और बढ़कर क्रमश: 1,953 और 2,748 पर पहुंच गया। 30 सितंबर से पहले भार दंड 30 प्रतिशत था, जिसका आशय यह है कि एयरलाइंस उड़ान में उपलब्ध सीटों में से सिर्फ 70 प्रतिशत के लिए बुकिंग कर सकती थीं।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू हवाईअड्डे का नियंत्रण भारतीय वायुसेना के पास है। भारतीय वायुसेना ने इस बारे में नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया था जिसके बाद हवाईअड्डे पर 30 प्रतिशत भार दंड को समाप्त कर दिया गया।
इसका आशय है कि अब एयरलाइंस अपनी 100 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे किरायों में कमी आएगी। फिलहाल जम्मू हवाईअड्डे पर प्रतिदिन विभिन्न शहरों से 35 उड़ानों का आगमन-प्रस्थान होता है। किसी हवाईअड्डे पर भार दंड हवाई पट्टी की लंबाई, उसकी गुणवत्ता के आधार पर लगाया जाता है।
भाषा अजय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
12 hours agoदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले साल 11.4 अरब…
13 hours ago