वित्त वर्ष 2023-24 में सीसीडी कैफे की संख्या घटी, वेंडिंग मशीनों में बढ़ोतरी |

वित्त वर्ष 2023-24 में सीसीडी कैफे की संख्या घटी, वेंडिंग मशीनों में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2023-24 में सीसीडी कैफे की संख्या घटी, वेंडिंग मशीनों में बढ़ोतरी

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : September 3, 2024/6:11 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) पिछले वित्त वर्ष में कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के बिक्री केंद्रों (आउटलेट) की संख्या घटकर 450 रह गई। हालांकि कॉरपोरेट कार्यस्थलों और होटलों में लगी वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़कर 52,581 हो गई।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक, वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क की संख्या भी मामूली रूप से घटकर 265 रह गई।

सीडीईएल अपनी अनुषंगी इकाई कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के जरिये सीसीडी शृंखला का संचालन करती है।

कॉफी डे ग्लोबल के वित्त वर्ष 2022-23 में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क थे।

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीडी की उपस्थिति भी वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 141 शहरों तक रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में वह 154 शहरों में मौजूद था। वित्त वर्ष 2021-22 में इसकी उपस्थिति 158 शहरों में थी।

हालांकि, चालू वेंडिंग मशीनों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 48,788 से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 52,581 हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,810 थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘उसकी कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 5,104 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,849 करोड़ रुपये थी।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)