NTPC सीपत ने कोरोना राहत फंड में दिए 25 लाख, जिला प्रशासन को सौंपा चेक | NTPC Sipat gave 25 lakhs to Corona Relief Fund, check handed over to district administration

NTPC सीपत ने कोरोना राहत फंड में दिए 25 लाख, जिला प्रशासन को सौंपा चेक

NTPC सीपत ने कोरोना राहत फंड में दिए 25 लाख, जिला प्रशासन को सौंपा चेक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: April 4, 2020 4:44 am IST

बिलासपुर। NTPC सीपत ने भी कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन और उससे प्रभावित मजदूरों गरीबों की सहायता के लिए कोरोना राहत फंड में मदद की है, इसके लिए 25 लाख रुपये का सहयोग दिया है और इसके लिए जिला प्रशासन को 25 लाख रुपये का चेक सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर में दो सेंटर शुरु, लॉकडाउन तोड़ने पर 7 लोगों के खिलाफ FIR

बता दें कि देश में पीएम केयर्स फंड और राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष की स्थापना कोरोना से लड़ने के लिए की गई ​है जिसमें लोग लगातार सहयोग राशि जमा कर रहे हैं। और कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपने संकल्प का परिचय दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान ई-मेल को लिखित आदेश की मान्यता, सामान्य प्रशासन वि…

 

 
Flowers