एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को 1,000 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली |

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को 1,000 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को 1,000 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 11:02 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 11:02 am IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) से 1,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि

एनटीपीसी आरईएल ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है। अभी कंपनी को यूपीपीसीएल से इस परियोजना के आवंटन पत्र का इंतजार है।

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। यह यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।

इस नीलामी का उद्देश्य शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये भारत में 2,000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सौर पीवी बिजली परियोजनाओं की स्थापना को सौर ऊर्जा डेवलपर का चयन करना था। बोली तीन जनवरी को आयोजित की गई थी।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers