एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 5,169 करोड़ रुपये पर |

एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 5,169 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 5,169 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 08:11 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मामूली घटकर 5,169.69 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मुनाफा उच्च कर व्यय और समायोजन के कारण घटा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 5,208.87 करोड़ रुपये रहा था।

एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी तीसरी तिमाही में 45,597.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 43,574.65 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कर व्यय बढ़कर 2,075.12 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,361.75 करोड़ रुपये था।

निदेशक मंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रत्येक के चुकता इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य पर 25 प्रतिशत (2.5 रुपये प्रति शेयर) की दर से दूसरा अंतरिम लाभांश देने का निर्णय लिया।

कंपनी का सकल उत्पादन बढ़कर 91.25 अरब यूनिट हो गया, जो पिछले साल इसी समय 89.46 अरब यूनिट था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers