एनटीपीसी ने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश दिया |

एनटीपीसी ने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

एनटीपीसी ने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 07:33 PM IST, Published Date : November 18, 2024/7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश के रूप में 2,424 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनटीपीसी ने बयान में कहा कि कंपनी ने 18 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,424 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम लाभांश दिया, जो कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 25 प्रतिशत है।

एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने कंपनी के निदेशक मंडल के साथ मिलकर ‘‘सरकार के हिस्से के रूप में 1,238.84 करोड़ रुपये का भुगतान बिजली मंत्री मनोहर लाल, बिजली सचिव पंकज अग्रवाल को सौंपा।’’

एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने 24 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का पहला अंतरिम लाभांश मंजूर किया था।

यह लगातार 32वां वर्ष है जब एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को लाभांश वितरित किया है।

एक अलग बयान में, एनटीपीसी ने कहा कि वह समुद्री जल से हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्री में एक संयंत्र स्थापित कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)