एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आंध्र में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आंध्र में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आंध्र में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 09:54 PM IST, Published Date : November 21, 2024/9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राज्य के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के साथ एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए।

सचिवालय में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार और अन्य की उपस्थिति में हुए समझौते से 1.06 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा और राज्य को 25 वर्षों में 20,620 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ होगा।

नायडू ने आधिकारिक बयान में कहा, “यह संयुक्त उद्यम आंध्र प्रदेश को ऊर्जा (नवीकरणीय) के क्षेत्र में नंबर एक बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। राज्य सरकार हमेशा सौर, पवन, पंप स्टोरेज, हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया ऊर्जा परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में सबसे आगे रहेगी।”

संयुक्त उद्यम के तहत, राज्य में 25 गीगावाट की सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।

इसके अलावा, राज्य में उपयुक्त स्थानों पर 10 गीगावाट क्षमता की पंप पनबिजली परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।

नायडू ने इस संयुक्त उद्यम के पहले चरण को मई, 2027 तक पूरा करने का प्रस्ताव रखा। ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम आंध्र प्रदेश के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों में भी योगदान देगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)