एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आंध्र प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए समझौता किया |

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आंध्र प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए समझौता किया

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आंध्र प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए समझौता किया

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 03:43 PM IST, Published Date : November 22, 2024/3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दो लाख करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एनआरईडीसीएपी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी की अक्षय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने हाल ही में 102-108 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे के साथ 10,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया है।

नायडू ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि एनजीईएल ने आंध्र प्रदेश में 2,00,000 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एनआरईडीसीएपी (आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम) के साथ एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहयोग 25 गीगावाट सौर/पवन, 10 गीगावाट पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) और 0.5 एमएमटीपीए हरित हाइड्रोजन के विकास पर केंद्रित होगा।

नायडू ने कहा, “इस ऐतिहासिक परियोजना से एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी तथा हमारे राज्य को देश की हरित ऊर्जा क्रांति में अग्रणी अक्षय ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करेगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)