नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) एनटीपीसी की हाल में सूचीबद्ध नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में बृहस्पतिवार को कारोबार के दूसरे दिन करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई।
बीएसई में शेयर 4.63 प्रतिशत चढ़कर 127.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 8.31 प्रतिशत उछलकर 132.25 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई में यह 4.56 प्रतिशत बढ़कर 127.20 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,07,646.36 करोड़ रुपये रहा।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बुधवार को कारोबार के पहले दिन 108 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.4 गुना अभिदान मिला।
कुल 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मार्च 2025 तक…
52 mins ago