एनटीपीसी को 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली |

एनटीपीसी को 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

एनटीपीसी को 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : August 30, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसे 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बताया कि यह राशि निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके जुटाई जानी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में प्रस्तावित सभी प्रस्तावों को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया।’’

एनटीपीसी के एजीएम नोटिस में कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जून, 2024 को हुई अपनी बैठक में अगले 12 महीनों में 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों से इस प्रस्ताव को पारित करने की सिफारिश की गई थी।

नोटिस में आगे कहा गया कि कंपनी क्षमता विस्तार कर रही है और इसकी पूंजीगत व्यय आवश्यकता का एक बड़ा हिस्सा कर्ज के जरिये जुटाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers