नगरीय निकाय बॉन्ड पर समर्पित वेबसाइट लेकर आया एनएसई |

नगरीय निकाय बॉन्ड पर समर्पित वेबसाइट लेकर आया एनएसई

नगरीय निकाय बॉन्ड पर समर्पित वेबसाइट लेकर आया एनएसई

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 05:00 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 5:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने देश में बॉन्ड बाजार की विश्वसनीयता और दृश्यता बढ़ाने के लिए स्थानीय निकाय बॉन्ड को समर्पित एक वेबसाइट पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।

यह वेबसाइट बाजार प्रतिभागियों के लिए एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में काम करेगी। इस पर भारतीय स्थानीय निकाय बॉन्ड बाजार पर व्यापक आंकड़ा भी उपलब्ध होगा।

इस पोर्टल पर पहले जारी हो चुके बॉन्ड, उनकी क्रेडिट रेटिंग, लेनदेन की मात्रा, अंतर्निहित प्रतिफल और देश के पहले स्थानीय निकाय बॉन्ड सूचकांक के ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ कीमतों का भी उल्लेख है।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने कहा, ‘एक समर्पित शहरी निकाय बॉन्ड वेबसाइट का शुभारंभ एक शानदार पहल है, जो भारत में म्यूनिसिपल बॉन्ड बाजार की विश्वसनीयता और दृश्यता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।’

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने एक बयान में कहा कि यह पहल संस्थागत और खुदरा निवेशकों की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी, जिससे अंततः शहरी बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता मिलेगी।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)