नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे।
उस दिन पूंजी बाजार और वायदा एवं विकल्प, ‘सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग’ (एसएलबी) खंड आदि में कोई कारोबार नहीं होगा।
एनएसई और बीएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 20 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार बंद रहेंगे। उस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी खंड में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)