नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसई एकैडमी ने प्रौद्योगिकी शिक्षा क्षेत्र की कंपनी टैलेंटस्प्रिंट में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
हैदराबाद की कंपनी टैलेंटस्प्रिंट उभरती और गहरी प्रौद्योगिकियों में पेशेवरों को आधुनिक प्रमाणन कार्यक्रम की पेशकश करती है। कंपनी हाइब्रिड ऑनलाइन/ऑनसाइट तरीके से इन कार्यक्रमों की पेशकश करती है।
इन कार्यक्रमों की पेशकश शैक्षणिक संस्थानों तथा वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के सहयोग से की जाती है।
नेक्सस के समर्थन वाली कंपनी के कार्यक्रम नई पीढ़ी के विषयों मसलन कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग, कंप्यूटेशनल डेटा साइंस, वित्तीय प्रौद्योगिकी, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा पर आधारित होते हैं।
एक बयान में कहा गया है, ‘‘टैलेंटस्प्रिंट में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण से एनएसई एकैडमी को शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बनने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।’’
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 67 अंक टूटा
2 hours ago