निजी लेबलिंग को लेकर जोमैटो, स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा एनआरएआई |

निजी लेबलिंग को लेकर जोमैटो, स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा एनआरएआई

निजी लेबलिंग को लेकर जोमैटो, स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा एनआरएआई

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 09:23 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 9:23 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) जोमैटो और स्विगी द्वारा ‘‘प्राइवेट लेबलिंग’’ और अलग-अलग ऐप के जरिये क्विक कॉमर्स फूड डिलिवरी में उनके हालिया कदम का विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘संबंधित नियामक प्राधिकरणों’’ के पास शिकायत दर्ज कराएगा और उनके बाजार पर दबदबे को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा।

एनआरएआई के मुताबिक, दो फूड डिलिवरी दिग्गजों का ब्लिंकिट बिस्ट्रो और स्विगी स्नैक जैसे अपने स्वयं के क्विक कॉमर्स मंच के जरिये प्राइवेट लेबल वाला खाना पहुंचाना बाजार की निरपेक्षता का बुनियादी तौर पर उल्लंघन करता है, जिससे प्रतिस्पर्धा का असमान स्तर तैयार होता है।

इस बारे में जोमैटो और स्विगी से टिप्पणियां नहीं मिली थीं।

एनआरएआई के अध्यक्ष सागर दरयानी ने कहा, ‘‘हम इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं कि ज़ोमैटो और स्विगी निजी लेबलिंग कर रहे हैं और खुद ही भोजन बेच रहे हैं। ज़ोमैटो ब्लिंकिट के अलग बिस्ट्रो ऐप के ज़रिये और स्विगी ने त्वरित भोजन वितरण के लिए स्नैक पेश किया है।’’

एनआरएआई ने कहा, ‘‘ज़ोमैटो और स्विगी, जो मूल रूप से मार्केटप्लेस मंच के रूप में स्थापित की गई थीं, अब अपने प्रमुख पदों और रेस्तरां डेटा तक पहुंच का लाभ उठाकर निजी लेबल वाले भोजन वितरण में सीधे या अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से प्रवेश कर रही हैं। यह रणनीति न केवल इन मंच पर निर्भर रेस्तरां के कारोबार को नष्ट करती है, बल्कि कॉपीराइट अधिनियम और संबंधित कानूनों के तहत गंभीर चिंताएँ भी पैदा करती है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers