NPS Update: पेंशन की टेंशन खत्‍म! अब देश के युवाओं के लिए NPS में होगी ये खास सुविधा, खाते में होगा पैसा ही पैसा…

New Balanced Life Cycle Fund: पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बदलाव की बात कही है।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 07:49 PM IST

New Balanced Life Cycle Fund: नई दिल्‍ली। नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बदलाव की बात कही है। पेंशन नियामक का दावा है क‍ि इसके बाद रिटायरमेंट पर ज्‍यादा पैसा बनेगा और लोगों के हाथ में अधिक रकम आएगी। इसके निवेश पर ज्‍यादा रिटर्न पाने के लिए अब इक्विटी का एक्‍सपोजर बढ़ाने की तैयारी है।

Read more: Ananya Pandey Hot Photos: अनन्या पांडे ने फिर लगाया हॉटनेस का तड़का, मिनी ड्रेस में ढाया कहर 

ये नई स्कीम आपको बनाएगी मालामाल

दरअसल, युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) को आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ पेश करने की तैयारी में है। इससे सेवानिवृत्ति तक अंशधारक को एक अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलेगी। पीएफआरडीए की इस प्रस्तावित योजना के तहत इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक निवेश राशि आवंटित की जा सकेगी। ​बताते चलें कि पीएफआरडीए की इस प्रस्तावित योजना के तहत इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक निवेश राशि आवंटित की जा सकेगी। इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी, जबकि अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है।

न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लाने की योजना

इस तरह एनपीएस से जुड़ने वाले पेंशनधारक को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें रिटायरमेंट तक एक बढ़िया फंड तैयार करने में मदद मिलेगी। पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लेकर आएंगे। इससे इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा।

Read more: NIA Vacancy 2024: एनआईए में नौकरी पाने का शानदार मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी… 

ऐसे होगा फायदा

New Balanced Life Cycle Fund: उन्होंने अटल पेंशन योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा कि एनपीएस की इस नई योजना के अंतर्गत 45 साल के उम्र से इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी जबकि अभी 35 साल से ही यह कटौती शुरू हो जाती है। ऐसा होने पर एनपीएस का विकल्प चुनने वाले लोग लंबे समय तक इक्विटी फंड में अधिक राशि का निवेश कर सकेंगे। इससे दीर्घकाल में पेंशन फंड बढ़ेगा जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन भी स्थापित होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp