एनपीसीएल ने ग्राहकों की छतों पर लगायी 26 मेगावाट क्षमता की सौर इकाइयां |

एनपीसीएल ने ग्राहकों की छतों पर लगायी 26 मेगावाट क्षमता की सौर इकाइयां

एनपीसीएल ने ग्राहकों की छतों पर लगायी 26 मेगावाट क्षमता की सौर इकाइयां

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: September 26, 2023 5:13 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) बिजली वितरण से जुड़ी नोएडा पावर कंपनी लि. (एनपीसीएल) ने अपने ग्राहकों के घरों की छतों पर 26 मेगावाट क्षमता से अधिक की सौर परियोजनाएं लगायी है।

इससे जहां एक तरफ ग्राहकों को बिजली बिल को कम करने में मदद मिलेगी, वहीं हरित ऊर्जा के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

आरपी-संजीव गोयनका समूह और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की संयुक्त उद्यम कंपनी एनपीसीएल ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘ कंपनी ने अपने 329 ग्राहकों के यहां इस साल 15 सितंबर तक रूफटॉप (छतों पर) सौर पैनल लगाये हैं। इसकी कुल क्षमता 26.34 मेगावाट है।’’

छतों पर लगने वाली सौर इकाई के लिये केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी देती है।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘एनपीसीएल के छतों पर लगने वाली सौर इकाई कार्यक्रम को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह पर्यावरण अनुकूल विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि एनपीसीएल के बिजली वितरण क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में कंपनी का कोई भी ग्राहक अपने घरों की छतों पर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार सौर इकाई लगा सकता है। सौर इकाई लगाने की प्रक्रिया और इसके बारे में पूरी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से ली जा सकती है।

बयान के अनुसार ‘रूफटॉप सोलर पैनल’ लगाने वाले पंजीकृत विक्रेताओं के बारे में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)