Online Shopping Charges: ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा.. अब 500 रुपए से ज्यादा बैंक ऑफर पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Online Shopping Charges: ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा.. अब 500 रुपए से ज्यादा बैंक ऑफर पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 05:54 PM IST
Amazon Online Shopping Charges। Photo Credit: amazon.in

Amazon Online Shopping Charges। Photo Credit: amazon.in

HIGHLIGHTS
  • Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा
  • अमेजन पर 500 रुपए से ज्यादा बैंक ऑफर पर देना होगा प्रोसेसिंग चार्ज
  • Amazon प्राइम मेंबर्स को भी देना होगा चार्ज

Amazon Online Shopping Charges: Amazon से अकसर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन पर 500 रुपए या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब 49 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, जिससे सीधे तौर पर ग्राहकों को होने वाली बचत कम हो जाएगी।

Read More: Twitter Blue Bird Logo Sold: बिक गई ट्विटर की ‘नीली चिड़िया’…, इतने लाख में हुई नीलाम, जानें कौन बना ‘ब्लू बर्ड’ का मालिक 

किन पर लागू होगा प्रोसेसिंग चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया चार्ज कल यानि 21 मार्च से लागू हो गया है और यह अमेज़न के सभी ग्राहकों पर लागू होगा, चाहे वे प्राइम सदस्य हों या नॉन-प्राइम। खास बात यह है कि यह चार्ज ऑर्डर कैंसिल या रिफंड करने के बाद भी वापस नहीं मिलेगा। इससे ग्राहकों को खरीदारी पर होने वाली बचत में कमी देखने को मिल सकती है।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes: जल्दी करें! सिर्फ 500 प्लेयर्स को मिलेगा Free Fire Max के लेटेस्ट रिडीम कोड्स का फायदा 

फ्लिपकार्ट के बाद Amazon लगा रहा प्रोसेसिंग फीस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon फ्लिपकार्ट के बाद अब इसी तरह की प्रोसेसिंग फीस ले रही है। अमेजन का कहना है कि, यह फीस उनके प्लेटफॉर्म पर “बैंक डिस्काउंट ऑफर को इकट्ठा करने, मैनेज करने और प्रोसेस करने” से जुड़ी लागतों को कवर करने में मदद करती है। उदाहरण के लिए, 5,000 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलने पर अब 4,500 रुपये की जगह 4,549 रुपये चुकाने होंगे।

Read More: Fake 500 rupee note withdrawn from SBI ATM: अचानक इस एटीएम से निकलने लगे 500-500 के नकली नोट, एक नई कई ग्राहकों के साथ हुआ ऐसा, मचा हड़कंप 

नॉन-रिफंडेबल रहेगा शुल्क 

Amazon Online Shopping Charges: कंपनी के हेल्प सेंटर ने स्पष्ट किया है कि यह शुल्क हर स्थिति में नॉन-रिफंडेबल रहेगा, जिसमें ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न भी शामिल है। इस नीति में बदलाव से ग्राहकों की खरीदारी की आदतों पर असर पड़ सकता है, खासकर उन लोगों पर जिनका डिस्काउंट 500 रुपये के आसपास है। हो सकता है कि वे अपने कार्ट की वैल्यू में बदलाव करें या बेहतर बचत के लिए पेमेंट मेथड पर दोबारा विचार करें।

Amazon पर एक्स्ट्रा शॉपिंग चार्ज कब से लागू हुआ है?

Amazon पर एक्स्ट्रा शॉपिंग चार्ज 21 मार्च से लागू हो गया है।

क्या यह चार्ज प्राइम और नॉन-प्राइम ग्राहकों दोनों पर लागू होगा?

हां, यह चार्ज प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों प्रकार के ग्राहकों पर लागू होगा।

क्या यह चार्ज रिफंड या कैंसिल किए गए ऑर्डर पर वापस मिलेगा?

नहीं, यह चार्ज रिफंड या ऑर्डर कैंसिल करने पर भी वापस नहीं मिलेगा।