नई दिल्ली: PF ka paisa kaise check kare अगर आप भी कही नौकरी कर रहे हैं तो ये तो पता ही होगा कि कर्मचारियों की सैलरी का कुछ प्रतिशत हर महीने पीएफ से कट जाता है और खाते में जमा हो जाता है। लेकिन कई लोगों को अपने पीएफ का जमा पैसा मता नहीं होता। ऐसे में अगर आपको अपने पीएफ का जमा पैसे के बारे में जानना है तो आप एक मिस्ड कॉल से अपना अकाउंट का पैसा जान सकते हैं।
PF ka paisa kaise check kare आपको बता दें कि पीएफ का जमा पैसा जानने का ये तरीका बेहद ही आसान है। आपको अपने पीएफ का पैसा जानने के लिए किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। अब आपको अपने फोन से ही एसएमएस के जरिए पता चल जाएगा। जानिए कैसे?
इसके लिए आपको सबसे पहले एक नंबर डायल करना होगा। जिसके बाद आपको बिना बात करे आपका कॉल कट हो जाएगा। जिसके बाद आपको एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें आपके पीएफ के खाते का पैसा पता चल जाएगा।
फोन नंबर डायल करने के बाद एक बेल जाएगी और फिर फोन खुद की कट जाएगा। इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन और कंपनी के कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी दी गई होगी। इसके अलावा पूरा बैलेंस भी इसी मैसेज में पता चल जाएगा। अपने मोबाइल फोन से 9966044425 पर कॉल करें और सारी जानकारी मिल जाएगी।
Here are 4 ways to check PF Account balance and Statement Check.#EPFO #HumHainNa pic.twitter.com/q0QTEnphLK
— EPFO (@socialepfo) June 10, 2019