AIR INDIA non stop international flights: नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने भारत के अलग-अलग शहरों से दुनिया के कई देशों के लिए नॉन स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने कि घोषणा की है।
पढ़ें- शाहरुख-मलाइका के छैय्यां-छैय्यां का लेटेस्ट वर्जन, 4 दोस्तों ने किया ऐसा डांस.. हो रही तारीफ
एयरलाइन ने इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी की तरफ से पैसेंजर्स को यह सलाह दी गई है कि अपना टिकट बुक करने से पहले अपनी योग्यता जान लें, ताकि आपको आगे परेशानी न हो। यानी आप जहां जाना चाहते हैं वहां की समस्त कोविड गाइडलाइन आपको पता होनी चाहिए। अगर आप भी टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट http://airindia.in पर जाकर कर सकते हैं।
यहां से चलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
– अमृतसर से लंदन के लिए एयर इंडिया नॉन-स्टॉप फ्लाइट चलाएगी जिसके लिए बुकिंग शुरू है।
– अहमदाबाद से लंदन के लिए आप नॉन-स्टॉप फ्लाइट ले सकते हैं।
– आप चेन्नई से लंदन जा सकते हैं। बेंगलुरु से लंदन की डायरेक्ट यात्रा कर सकते हैं।
– तिरुवनंतपुरम से माले की फ्लाइट में टिकट ले सकते हैं।
– मुंबई से माले के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट है।
– दिल्ली से टोरंटो, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली और शिकागो, मुंबई से नेवार्क और दिल्ली से वैंकूवर के लिए भी नॉन-स्टॉप फ्लाइट से सफर कर सकते हैं।
एयटर बबल एग्रीमेंट के तहत चल रही हैं इंटरनेशनल फ्लाइट्स
गौरतलब है कि भारत और दुनिया के कई देशों के साथ एयटर बबल एग्रीमेंट के तहत इस समय इंटरनेशनल फ्लाइट्स चलाई जा रही है। लेकिन, भारत में लंबे समय से कोरोना महामारी के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स के सामान्य ऑपरेशन पर प्रतिबंध जारी है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के सामान्य तरीके से ऑपेरशन के लिए अभी प्रक्रिया का आकलन किया जा रहा है।
पढ़ें- पाकिस्तान जाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को बताया बड़ा भाई.. अब इधर मचा बवाल.. वीडियो वायरल
कई नॉन स्टॉप डोमेस्टिक फ्लाइट भी
इतना ही नहीं, एयर इंडिया घरेलू नेटवर्क पर भी कई नॉन-स्टॉप फ्लाइट चलाने का भी ऐलान किया है जिसके लिए भी बुकिंग ओपन है। इनमें मुंबई से जामनगर, बेंगलुरु से चेन्नई, दिल्ली से विजयवाड़ा, दिल्ली से विशाखापत्तनम, दिल्ली से रांची, मुंबई से मंगलुरु, मुंबई से अमृतसर, हैदराबाद से तिरुपति, हैदराबाद से कोलकाता सहित कई रूट पर आप सीधा और आसान सफर कर सकते हैं। इन सभी रूट के लिए भी बुकिंग ओपन है।