नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिका की नोवेलिस इंक की अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बॉण्ड जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
नोवेलिस इंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का हिस्सा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘ नोवेलिस इंक… ने आज घोषणा की कि उसकी अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी नोवेलिस कॉरपोरेशन ने 6.875 प्रतिशत ‘नोट’ की कुल मूल राशि 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर तय की है जो जनवरी 2030 में देय है। यह इससे पहले घोषित पेशकश आकार से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वृद्धि दर्शाता है। ’’
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया, नोवेलिस प्रस्तावित पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय में से 73.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल बकाया ऋण को चुकाने के लिए करेगी…।
भाषा
निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चौहान ने बजट से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की,…
13 hours agoमॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
13 hours ago