नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने शीर्ष नेतृत्व में किया फेरबदल |

नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने शीर्ष नेतृत्व में किया फेरबदल

नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने शीर्ष नेतृत्व में किया फेरबदल

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : November 11, 2024/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) टीवीएस मोटर की इकाई ब्रिटिश बाइक विनिर्माता नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने अपने शीर्ष नेतृत्व में सोमवार को बदलाव किया। इसके साथ ही अब कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबर्ट हेंटशेल तत्काल अपने पद से हट जाएंगे और गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में आ जाएंगे।

कंपनी ने बयान में कहा, नेविजो मेंस कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल होंगे और सभी ‘अपस्ट्रीम’ कारोबारी परिचालन की देखरेख करेंगे। मेंस उत्पाद डिजाइन, विकास व इंजीनियरिंग, विनिर्माण, खरीद, गुणवत्ता नियंत्रण और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन का नेतृत्व करेंगे।

रिचर्ड अर्नोल्ड विपणन, ब्रांड प्रबंधन, बिक्री, वितरण, ग्राहक संबंध प्रबंधन, बिक्री बाद सेवा, उत्पाद प्रबंधन और जनसंपर्क सहित डाउनस्ट्रीम कारोबारी गतिविधियों का प्रबंधन करेंगे। उन्हें जून, 2024 में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘‘ इस नई नेतृत्व संरचना के साथ नॉर्टन मोटरसाइकिल्स प्रीमियम बाइक में एक अग्रणी वैश्विक ब्रांड बनने की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है..’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)