नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा |

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : September 11, 2024/4:08 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 सितंबर को खुलेगा।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने निर्गम के लिए 249-263 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद होगा।

निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा इक्विटी शेयरों के साथ निवेशकों की तरफ से 277 करोड़ रुपये तक के 1,05,32,320 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। इस तरह निर्गम का आकार 777 करोड़ रुपये हो जाता है।

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल इस सार्वजनिक निर्गम से अर्जित राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी।

नॉर्दर्न आर्क एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और एक दशक से अधिक समय से वित्तीय समावेशन क्षेत्र में सक्रिय है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers