नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने शुक्रवार को कहा कि दो सप्ताह से अधिक लंबे आंदोलन के बाद प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद उसकी सभी परियोजनाओं में सामान्य परिचालन बहाल हो गया है।
एनएमडीसी ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों ने काम फिर से शुरू कर दिया है और सभी परियोजनाओं में परिचालन सामान्य हो गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘इस महत्वपूर्ण मोड़ पर परिचालन फिर से शुरू होने से निश्चित रूप से उत्पादन में तेजी लाने में मदद मिलेगी।’’
खनन कंपनी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 में 4.5 करोड़ टन उत्पादन हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि कर्मचारी दो सप्ताह के विरोध को समाप्त करके काम पर लौट आए हैं।
एनएमडीसी के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 1.47 प्रतिशत बढ़कर 67.49 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
वेतन समझौते के संबंध में ट्रेड यूनियनों और एनएमडीसी प्रबंधन के बीच पहले ही समझौता हो चुका है और मामले को पुष्टि के लिए इस्पात मंत्रालय को भेज दिया गया है।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)