नॉर्डस्ट्रॉम का 6.25 अरब डॉलर में अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर |

नॉर्डस्ट्रॉम का 6.25 अरब डॉलर में अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर

नॉर्डस्ट्रॉम का 6.25 अरब डॉलर में अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 8:31 pm IST

न्यूयॉर्क, 23 दिसंबर (एपी) सौ साल से अधिक पुरानी डिपार्टमेंटल स्टोर शृंखला नॉर्डस्ट्रॉम का नॉर्डस्ट्रॉम परिवार के सदस्य और मेक्सिको का एक खुदरा समूह 6.25 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगा।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।

इस लेनदेन के तहत नॉर्डस्ट्रॉम के शेयरधारकों को नॉर्डस्ट्रॉम के प्रत्येक शेयर के लिए 24.25 डॉलर नकद मिलेंगे।

इसके पहले सितंबर में नॉर्डस्ट्रॉम परिवार और मेक्सिको के खुदरा समूह एल पुएर्तो डी लिवरपूल ने 23 डॉलर प्रति शेयर की बोली लगाई थी।

इसके अलावा निदेशक मंडल की 25 सेंट प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने की भी योजना है।

यह लेनदेन पूरा होने के बाद 1901 में स्थापित कंपनी में नॉर्डस्ट्रॉंम परिवार की बहुलांश हिस्सेदारी हो जाएगी।

इस खुदरा विक्रेता कंपनी ने इस साल 23 नए स्टोर खोले हैं और पूरे अमेरिका में कुल 381 स्टोर का संचालन करती है।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers