मुंबई, 24 मार्च (भाषा) सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में जारी उथल-पुथल के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में अधिक अस्थिरता नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत में अस्थिरता सूचकांक (वीआईएक्स) का स्तर इस समय 14 से कम है, जो पिछले साल सितंबर के बराबर है।
पांडेय ने चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद पहली बार संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आमतौर पर दुनिया में आज जिस तरह की उथल-पुथल देखने को मिल रही है, उसमें आप मौजूदा समय से कहीं अधिक वीआईएक्स की उम्मीद कर सकते हैं।’’
उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों आई गिरावट के बाद पिछले कुछ दिन में भारतीय बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
पांडेय ने यह भी कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अनिवार्य रूप से पर्याप्त संख्या में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति करने के संबंध में सेबी सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध सरकारी कंपनियों में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के मुद्दे पर कुछ प्रगति हुई है और पूंजी बाजार नियामक संबंधित सरकारी विभागों के साथ मिलकर इस बारे में काम करेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)