नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है।
राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है।
उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है।
भाषा
मानसी रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)