भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता का लाभ उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं: नैसकॉम चेयरपर्सन |

भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता का लाभ उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं: नैसकॉम चेयरपर्सन

भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता का लाभ उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं: नैसकॉम चेयरपर्सन

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 02:14 PM IST, Published Date : November 6, 2024/2:14 pm IST

बेंगलुरु, छह नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग संघ नैसकॉम की नई चेयरमैन चेयरपर्सन सिंधु गंगाधरन ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका ने वर्षों से सहयोग तथा प्रौद्योगिकी के रणनीतिक क्षेत्रों में मजबूत संबंध बनाए रखे हैं और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है।

अमेरिकी चुनाव के परिणाम के भारतीय ‘आउटसोर्सिंग’ उद्योग पर प्रभाव से जुड़े सवाल पर गंगाधरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका ने हमेशा सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां तक प्रौद्योगिकी की बात है…मुझे लगता है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले वर्षों में सहयोग बेहद मजबूत रहा है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के 250 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के भारतीय ‘आउटसोर्सिंग’ उद्योग के साथ-साथ रोजगार आधारित आव्रजन पर प्रभाव को लेकर चिंताओं के बीच उनकी यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए अमेरिकी चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, मुझे लगता है कि भारत की अभूतपूर्व प्रौद्योगिकी क्षमता का लाभ उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है….न केवल अमेरिका के लिए, बल्कि बाकी विश्व के लिए भी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)