Small Saving Scheme Interest Rate: बजट से पहले PPF-सुकन्‍या समृद्ध‍ि के न‍िवेशकों को जोरदार झटका, ब्याज दर पर आया ये बड़ा अपडेट!

Small Saving Scheme Interest Rate: बजट से पहले PPF-सुकन्‍या समृद्ध‍ि के न‍िवेशकों को जोरदार झटका, ब्याज दर पर आया ये बड़ा अपडेट!

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 03:23 PM IST

Small Saving Scheme Interest Rate: नई दिल्ली। क्या आप भी पीपीएफ और सुकन्‍या समृद्ध‍ि जैसी स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। बता दें कि वित्त मंत्री ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर कहा, कि दूसरी तिमाही के लिए ब्याज दरें पहली तिमाही के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी। सरकार की तरफ से PPF और दूसरी बचत योजनाओं पर वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए ब्याज दर में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया गया।

Read More: Union Budget 2024: 3 से 5 लाख हो सकती है टैक्स छूट की सीमा! न्‍यू टैक्‍स रिजीम पर भी ये ऐलान होने की संभावना 

पुराने स्‍तर पर जारी रहेगा  ब्याज दर 

1 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए अलग-अलग स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम पर ब्याज दर को पुराने स्‍तर पर ही जारी रहेगा। फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री ने एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर कहा, कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम पर ब्याज दरें पहली तिमाही के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी।

सुकन्या समृद्धि योजना पर कितना ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर पहले की तरह 8.2 प्रतिशत का ब्याज ही म‍िलता रहेगा। इसके अलावा तीन साल की एफडी पर ब्‍याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। PPF और  पोस्‍ट ऑफ‍िस सेव‍िंग स्‍कीम की ब्याज दरें भी 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर जारी रहेगी। इसके अलावा किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा। जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के लिए नेशन सेव‍िंग सर्ट‍िफ‍िकेट (NSC) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत रहेगी।

Read More: Ayushman Bharat Scheme: खुशखबरी… अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ऐलान

ब्‍याज दर पर हर तिमाही में होती है समीक्षा 

बता दें कि सरकार हर तिमाही में डाकघरों और बैंकों की तरफ से संचालित स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम के लिए ब्याज दर को नोट‍िफाई करती है। चूंकि जुलाई महीने में पूर्ण बजट पेश होने सकती है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि इस बार सरकार बजट से पहले म‍िड‍िल क्‍लॉस को राहत देते हुए स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम पर ब्‍याज दर में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे पहले अप्रैल से जून त‍िमाही के दौरान भी ब्‍याज दर को पूर्ववत स्‍तर पर ही स्थिर रखा गया था।

4 चाल से PPF के ब्याज दरों में नहीं आया बदलाव

बता दें कि PPF की ब्‍याज दर की ब्‍याज दर प‍िछले चार साल से एक ही स्‍तर पर बनी हुई है। आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था। कोरोना महामारी के समय इसे 7.9 से कम करके 7.1 प्रत‍िशत कर द‍िया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp