एनएमडीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये पर |

एनएमडीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये पर

एनएमडीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 07:38 PM IST, Published Date : November 11, 2024/7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16.66 प्रतिशत बढ़कर 1,195.63 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,024.86 करोड़ रुपये रहा था।

एनएमडीसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,279.68 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,335.02 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, अधिकृत शेयर पूंजी को 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी गई है।

इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन इकाई है, जो देश की प्रमुख इस्पात निर्माण कच्चे माल की मांग का लगभग 20 प्रतिशत पूरा करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)