निवा बूपा के आईपीओ को पहले दिन 65 प्रतिशत अभिदान मिला |

निवा बूपा के आईपीओ को पहले दिन 65 प्रतिशत अभिदान मिला

निवा बूपा के आईपीओ को पहले दिन 65 प्रतिशत अभिदान मिला

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 06:59 PM IST, Published Date : November 7, 2024/6:59 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन बृहस्पतिवार को 65 प्रतिशत अभिदान मिला।

इस कंपनी को पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जाना जाता था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, निवा बूपा की तरफ से आरंभिक शेयर बिक्री में की गई 17,28,57,143 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,18,61,400 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 79 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 70 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 33 प्रतिशत अभिदान मिला।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी थी।

इस निर्गम का मूल्य दायरा 70-74 रुपये प्रति शेयर है। यह निर्गम 11 नवंबर को बंद होगा।

करीब 2,200 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का संयोजन है।

कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)