निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज किए दाखिल |

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज किए दाखिल

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज किए दाखिल

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 01:33 PM IST, Published Date : July 1, 2024/1:33 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

इसका पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था।

भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 2,200 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश शमिल है।

कंपनी का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 625 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को मजबूत करने के लिए करना है। इसके अतिरिक्त इसके एक हिस्सा का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers