निसान मोटर इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नयी मैग्नाइट का निर्यात शुरू किया |

निसान मोटर इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नयी मैग्नाइट का निर्यात शुरू किया

निसान मोटर इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नयी मैग्नाइट का निर्यात शुरू किया

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 05:39 PM IST, Published Date : November 19, 2024/5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) निसान मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने दक्षिण अफ्रीका को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के नये संस्करण का निर्यात शुरू कर दिया है।

कार विनिर्माता ने बयान में कहा कि भारत में पेश होने के एक महीने के भीतर चेन्नई बंदरगाह से इस मॉडल की 2,700 से अधिक इकाइयां भेजी गई हैं।

निसान के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘‘निसान मैग्नाइट की 2020 में पेशकश के बाद से, हमने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में भारत में बनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ग्राहकों की शानदार स्वीकृति और मांग देखी है।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू और निर्यात बाजार पर कंपनी का ध्यान उसकी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

टोरेस ने कहा कि भारत कंपनी की विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि नयी निसान मैग्नाइट के निर्यात से निर्यात केंद्र के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)